क्लेट प्रेप का स्कॉलर टेस्ट सम्पन्न

( 4506 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 18 09:08

क्लेट प्रेप का स्कॉलर टेस्ट सम्पन्न उदयपुर दुर्गा नर्सरी रोड स्थित क्लेट प्रेप पर स्कॉलरशिप टेस्ट रविवार को सम्पन्न हुआ । क्लेट प्रेप के निदेशक प्रणव मिश्रा ने बताया की क्लेट प्रेप से विगत वर्षों में सैकड़ो विद्यार्थियों को एनएलयू में प्रवेश मिला है A निदेशक अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया की उदयपुर सेंटर पर रविवार को प्रातः ११ बजे नि%शुल्क स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया x;ा A इस टेस्ट मे सभी संकाय के छात्रों ने भाग लिया A प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया की क्लेट प्रेप द्वारा इस वर्ष क्लेट के परिणामों में ऑल इंडिया प्रथम] द्वितीय एवं तृतीय रेंक दिए गये है जिसमे अमन गर्ग नेऑल इंडिया प्रथम रेंक तथा देवांश कौशिक एवं अनमोल गुप्ता ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय रैंक प्राप्त कीA उन्होंने बताया की क्लेट प्रेप कीअनुभवी फैकल्टी टीम वऑल इंडिया टेस्ट सीरीज एवं बेस्ट स्टडी मटेरियल का लाभ अब उदयपुर संभाग के विद्यार्थियों को उदयपुर में ही मिल सकेगा A डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि उदयपुर सेंटर पर नये बैच प्रारम्भ किये गए है A स्कॉलरशिप टेस्ट में डॉ.अनिता सोजतिया]जे.सी.बिशवास] भरत कुमार जोशी] तनीषा खिमेसरा एवं निलेश पानेरी उपस्थित थेA
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.