पीएचडी कंटेंट में चाेरी मिली तो रद्द हाेगा शोधार्थी का रजिस्ट्रेशन

( 2834 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 18 03:08

पीएचडी कंटेंट में चाेरी मिली तो रद्द हाेगा शोधार्थी का रजिस्ट्रेशन उदयपुर.अब किसी भी यूनिवर्सिटी के शोधार्थी की पीएचडी में कंटेंट चोरी किया हुआ मिला तो उसका पंजीकरण रद्द हो सकता है। खामियाजा उसके सुपरवाइजर को भी भुगतना पड़ेगा। ऐसा होने पर संबंधित शिक्षक की नौकरी भी जा सकती है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रिसर्च पेपर में प्लेजरिज्म यानी साहित्यिक चोरी के खिलाफ यूजीसी के नियमों को मंजूरी दे दी है, जिसमें प्लेजरिज्म का दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का प्रावधान है। मंत्रालय ने यूजीसी के उच्चतर शिक्षा संस्थानों में अकादमिक सत्यनिष्ठा और साहित्य चोरी की रोकथाम को प्रोत्साहन, विनियम 2018 को इसी हफ्ते अधिसूचित किया था। इससे पूर्व बैठक में नियमन को मंजूरी देते हुए प्लेगेरिज्म पर सजा का प्रावधान किया था। हालांकि गत वर्ष सितम्बर में यूजीसी ने नियमन जारी करते हुए पीएचडी में काॅपी को रोकने के लिए शुरुआत की थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.