पीवी सिंधु विश्व बैड¨मटन चैंपियनशिप के महिला एकल के फाइनल में

( 4197 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 18 03:08

पीवी सिंधु विश्व बैड¨मटन चैंपियनशिप के महिला एकल के फाइनल में नानजिंग गत रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची को शनिवार को 21-16, 24-22 से पराजित कर लगातार दूसरी बार विश्व बैड¨मटन चैंपियनशिप के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व चैंपियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक जीत चुकी सिंधु इस प्रतियोगिता में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने से एक कदम दूर रह गयी हैं। तीसरी सीड सिंधु का खिताब के लिए सातवीं सीड और पूर्व चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन से मुकाबला होगा। सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से पिछली चैंपियनशिप के फ़ाइनल की हार का बदला चुकाया था और अब सेमीफाइनल में उन्होंने एक और जापानी खिलाड़ी दूसरी सीड यामागुची का 55 मिनट में शिकार कर लिया। भारतीय खिलाड़ी के पास अब मारिन से रियो ओलंपिक के फाइनल की हार का बदला चुकाने का मौका रहेगा। मारिन ने रियो ओलंपिक में सिंधु को तीन गेमों में पराजित कर स्वर्ण पदक से वंचित कर दिया था। भारत ने विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में कुल सात पदक जीते हैं लेकिन उसके हाथ अब तक स्वर्ण पदक नहीं लगा है।सिंधु मारिन से सायना की हार का बदला भी चुका सकती हैं। मारिन ने क्वार्टरफाइनल में सायना को पराजित किया था। मारिन ने सेमीफाइनल में छठी सीड चीन की ही ¨बगजियाओ को एक घंटे नौ मिनट में 13-21 21-16 21-13 से हराया।सिंधु का विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की खिलाड़ी मारिन के खिलाफ 5-6 का करियर रिकॉर्ड है। सिंधु ने इस साल मलयेशिया ओपन में मारिन को हराया था। भारतीय खिलाड़ी ने यामागुची के खिलाफ अब अपना रिकॉर्ड 7-4 कर लिया है। सिंधु इस साल आल इंग्लैंड में यामागुची से हार गयी थीं।सेमीफाइनल में पहले गेम में सिंधु एक समय 4-8 से पिछड़ गयी थीं लेकिन उन्होंने 8-8 से बराबरी हासिल की और फिर 12-12 के स्कोर पर लगातार छह अंक लेकर 18-12 की बढ़त बना ली। सिंधु ने इस गेम को 21-16 पर समाप्त कर दिया।दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने बेहतर शुरुआत की और लगातार अंक लेते हुए 19-12 की मजबूत स्थिति में पहुंच गयीं लेकिन सिंधु ने शानदार वापसी की और लगातार सात अंक लेकर 19-19 से बराबरी कर ली। स्कोर फिर 20-20, 21-21, 22-22 से बराबर हुआ लेकिन सिंधु ने लगातार दो अंक लेकर 24-22 से गेम और मैच समाप्त कर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.