हिमा को ऑयल इंडिया देगा 20 लाख रपए

( 15160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 18 02:08

हिमा को ऑयल इंडिया देगा 20 लाख रपए गुवाहाटी । विश्व चैंपियनशिप की किसी भी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं असम की धाविका हिमा दास को ऑयल इंडिया ने 20 लाख रपए देने की घोषणा की है।ऑयल इंडिया के सीएमडी उत्पल बोरा यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हिमा दास ने कई बाधाओं को पार करते हुए अपनी उपलब्धि से देश को गौरवान्वित किया है। वह अभी देश से बाहर प्रशिक्षण ले रही हैं। जब वह घर (असम के धींग में) लौटेंगी तो कंपनी उन्हें उनकी ट्रे¨नग के लिए यह राशि सौंपेगी। हिमा ने पिछले महीने फि़नलैंड में अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।’ बोरा ने कहा कि हिमा को प्रस्तावित एकमुश्त आर्थिक सहायता के अलावा ऑयल इंडिया असम के दो टेबल टेनिस खिलाड़ियों और क्रि केट के एक खिलाड़ी 17-17 हजार रपए प्रति महीने छात्रवृत्ति देती रही है। बोरा ने कहा कि खेल में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ ही ऑयल इंडिया इंजीनियरिंग की पढ़ाई की महात्वाकांक्षा रखने वाले विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधाएं मुहैया कराती है।उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास‘‘सुपर-30’योजना के तहत छह केंद्र हैं जहां गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अव्वल इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए कोचिंग मुहैया कराई जाती है। वर्तमान में हमारे पास ऐसे छह केंद्रों में से चार असम में और एक-एक अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान में है। ‘‘सुपर-30’प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक विद्यार्थी पर हर महीने 2.5 लाख रपए का खर्च आता है। अभी तक इस पर कुल मिलाकर 16 करोड़ रपए खर्च किए जा चुके हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.