नासा ने किया सुनीता विलियम्स का नाम नामित

( 8733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 18 02:08

नासा ने किया सुनीता विलियम्स का नाम नामित ह्यूस्टन। नासा ने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स सहित ऐसे नौ लोगों का नाम नामित किया है जो व्यावसायिक रूप से उपलब्ध रॉकेट एवं कैप्सूल के जरिये अंतरिक्ष जाने के पहले मिशन के लिये उड़ान भरेंगे। अभियान अगले साल शुरू होगा। नेशनल एस्ट्रोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने कई वर्ष पहले इस यान के विकास एवं निर्माण का विचार किया था और अब वह वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान के जरिये अंतरिक्षयात्रियों को भेजने जा रहा है। अंतरिक्ष एजेंसी ने कल घोषणा की कि पहले प्रायोगिक यान पर नौ अंतरिक्षयात्रियों को भेजा जायेगा। नये अंतरिक्षयान का निर्माण एवं इसका संचालन बोइंग कंपनी और स्पेसएक्स ने किया है। नासा ने ट्वीट किया, ‘‘भविष्य के कमर्शियल क्रू के अंतरिक्षयात्री स्पेस एक्स एंड बोइंगस्पेस के सहयोग से निर्मित यान के जरिये अंतरिक्ष की यात्रा पर निकलेंगे।’’ नासा के प्रशासक जिम ब्राइडन्सटाइन ने ‘लांच अमेरिका’ घोषणा के दौरान कहा, ‘‘हमलोग अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों को अमेरिकी सरजमीं से अमेरिकी रॉकेट से भेजने के कगार पर हैं।’’ नासा के आठ सक्रिय अंतरिक्षयात्री और एक पूर्व अंतरिक्षयात्री एवं वाणिज्यिक चालक दल के सदस्य को वर्ष 2019 की शुरूआत में बोइंग सीएसटी-100 स्टारलाइनर एवं स्पेसएक्स ड्रैगनकैप्सूल्स से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा जायेगा। ब्राइडन्सटाइन ने कहा, ‘‘आज अंतरिक्ष के क्षेत्र में महान उपलब्धि हासिल करने के हमारे देश का सपना हमारी मुट्ठी में है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.