मानवाधिकार आयुक्त की रिपोर्ट पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर

( 3190 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Aug, 18 02:08

 मानवाधिकार आयुक्त की रिपोर्ट पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त की रिपोर्ट पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस पर मानवाधिकार प्रमुख को ही कुछ बोलना चाहिए और मानवाधिकार परिषद के सदस्य देशों को इसके विषयवस्तु का मूल्यांकन करना चाहिए। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त जैद राद अल हुसैन की जून की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। इस रिपोर्ट में कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग की गई है। कश्मीर पर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट पर एक पाकिस्तानी पत्रकार की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि इस बारे में उच्चायुक्त स्वयं कुछ कहें। मैं जानता हूं कि उन्होंने कल यहां प्रेस से बात की। इसके अलावा आप इस तथ्य से अवगत हैं कि उनके कार्यालय ने कश्मीर पर रिपोर्ट पेश की है और उस रिपोर्ट की विषयवस्तु का मूल्यांकन करना मानवाधिकार परिषद के सदस्यों का काम है। न्यूयॉर्क टाइम्स की वह रिपोर्ट कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त की रिपोर्ट की पुष्टि करती मालूम पड़ती है। गौरतलब है कि हुसैन की रिपोर्ट को मानवाधिकार परिषद के अन्य सदस्यों से कोई समर्थन नहीं मिला है और इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.