जिले के विद्यालयों में आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

( 2356 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Aug, 18 04:08

दस लीगल लीट्रेसी क्लबों की होगी स्थापना

प्रतापगढ जिले में संचालित माध्यमिक स्तर के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मध्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला षिक्षा विभाग माध्यमिक के संयुक्त तत्वावधान में निबन्ध लेखन, वाद-विवाद एव पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव- विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष- राजेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गनिर्देषन में इन प्रतियोगिताओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक को सफल आयोजन हेतु निर्देषित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने आज इस संबंध में आज ए०डी०आर० सेन्टर पर विभिन्न विद्यालय के प्रिंसीपल के साथ विचार-विमर्श किया तथा उपस्थित गणमान्यों के जरिये जिले में संचालित हो रहे समस्त सरकार एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्याथियों से विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों को भाग लेने हेतु प्रेरित करने की अपील की साथ ही आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में रूचि लेकर विधिक जागृति के इस संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया। इसी अवसर पर पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित विद्यालयों में दस नये लीगल लीट्रेसी क्लब की भी स्थापना की जायेगी। जिनमें विद्यार्थियों का विधिक ज्ञान बढाने हेतु सामान्य विधिक ज्ञान निर्देशिका के साथ ही कम्प्यूटर सेट भी उपलब्ध करवाया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में रा.बा.उ.मा. विद्यालय से ऋषिकेश पालीवाल, आदर्श सरस्वती विद्यालय से सुमन देवल, आदर्श बाल मंदिर से भगवती प्रसाद त्रिवेदी, सर्वोदय बाल विद्या मंदिर से शांतिलाल राव, सर्वोदय किड्स कांन्वेन्ट्स से पंकज कुमार पुरोहित, सेन्ट पॉल विद्यालय से बी०पी० शर्मा, ए०पी०सी० विद्यालय से मनोज टेलर, प्रगति अकादमी विद्यालय से कैलाश चन्द्र शर्मा, भट्टारक यशकीर्ति विद्यालय से दिलीप जैन मयूर इन्टरनेशनल विद्यालय से प्रतापसिंह आदि उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.