आसाराम के 4 समर्थकों ने जेल के पीछे अवैध रूप से बा बनाई झोपड़ी

( 3313 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 18 15:08

जोधपुर | नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आसाराम का फैसला अप्रेल माह में आया, तभी उसके 4 समर्थकों ने जेल के पीछे अवैध रूप से एक झोपड़ी बना ली। ये चारों समर्थक तब से ही उस झोपड़ी में ही रह रहे थे। चारों सुबह-शाम के वक्त आसाराम की तस्वीर लेकर जेल के गेट तक आते और वहां पर पूजा कर वापस लौट जाते। ये समर्थक गुजरात और महाराष्ट्र के हैं। इनके झोपड़े में आसाराम की तस्वीरें भी मिली हैं। इस संबंध में निगम उपायुक्त (शहर) भंवरसिंह सांदू को सूचना मिली कि सेंट्रल जेल के पीछे आरपीएफ-जीआरपीएफ लाइन के समीप पीपल के पास आसाराम समर्थक अवैध झोपड़ी निर्माण कर रह रहे हैं। उन्होंने निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते को निर्देश दिए। इस पर मंगलवार को अतिक्रमण प्रभारी दीपक कन्नौजिया व सह प्रभारी सुरेश हंस अतिक्रमण हटाने पहुंचे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.