पतंजलि योगपीठ तैयार कर रहा है योग शिक्षक

( 8891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jul, 18 16:07

पतंजलि योगपीठ का सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू

आर्युवेद विभाग और नगर निगम के सहयोग से पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वा वधान में 25 दिवसीय एडवांस सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भप कल से डोरे नगर, हिरन मगरी, सेक्टर 3 के सामुदायिक भवन में किया जायेगा ।
शिविर के मुख्‍य संयोजक आचार्य अनिता पालीवाल, पतंजलि की जिला योग प्रचारिका ने बताया की परम पूज्य योग गुरू स्वाामी रामदेवजी के दिशा- निर्देशन में उदयपुर के हर वार्ड, उदयपुर के गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़णी तक योग को पहुचाने के लिए योग शिक्षक की आवश्यदकता हैं जो योग सेवा में लग कर जन-जन को आरोग्य प्रदान करेंगे। इसी कल्या णकारी प्रयोजन को मुर्त रूप देने हेतु पुरे भारत में सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं को तैयार किया जा रहा है। इसी कडी में उदयपुर में भी 25 दिवसीय एडवांस सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन 01 अगस्त 2018 को प्रात: 6 बजे किया जायेगा । इस एडवांस योग ट्रेनिंग शिविर में योग-प्रायाणाम एवं विभिन्नग विषयों के निष्णा र्थ गुरूओं/व्याबख्यायताओं द्वारा प्रशिक्षकों को पुर्ण प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने के लिए योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति, ध्यान, मुद्रा विज्ञान,एक्युप्रेशर चिकित्सा आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा-परिचर्चा के साथ योगिक क्रियाओं का अभ्या,स करवा कर शिविरार्थियों को लाभान्विित करेंगे। यूवाओं को योग के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक की एडवांस ट्रेनिंग कोर्स कर योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर योग शिक्षक बन अपना केरियर बना सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.