निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ की बैठक में दिए निर्देश

( 5823 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jul, 18 15:07

प्रतापगढ़ | निवार्चन विभाग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2018 अर्हता तिथि के संदर्भ में मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों के प्रकाशन और विभिन्न गतिविधियों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सभी बीएलओ की बैठक ली और मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के संबंध में निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मिनी सचिवालय सभागार में हुई बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्धारित कैलेंडर के हिसाब से कार्यक्रम ईमानदारी और निष्पक्षता से करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेंद्र नागर ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर 31 जुलाई को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। 21 अगस्त तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी। मतदाता सूचियों का गठन और सत्यापन 11 और 18 अगस्त को होगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे और आपत्तियां 12 एवं 19 अगस्त को प्राप्त की जाएगी। इनका निस्तारण 20 सितंबर से पूर्व किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.