किराया राशि से सहमत नहीं प्राइवेट ऑटो चालक

( 3208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jul, 18 15:07

प्रतापगढ़ | पिछले दिनों लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो इस लिए नगर परिषद की और से ई-रिक्शा शुरू किए गए है। जिसका किराया पांच रुपए रखा गया है। इससे निजी ऑटो चालक नाराज नजर आए। सोमवार को नगर परिषद से निजी ऑटो चालकों ने भी नगर सेवा शुरू करने का फैसला लिया। ऑटो चालकों का कहना है कि चलाए गए ई-रिक्शा से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है उनका कहना बस इतना है कि इस का टिकट 10 रुपए कम से कम रखा जाए ताकी हम जैसे पेट्रोल और डीजल से जो ऑटो चलाते हमारा परिवार भी चला सके फिलहाल तो निजी ऑटो चालकों ने भी नगर सेवा शुरू कर कम दरों में सवारी करवाने का फैसला लिया है लेकिन इस कीमत में यदि उन्हें कोई फायदा नहीं होता है तो वह अपने ऑटो नगर परिषद में खड़े कर देंगे। ऑटो संचालकों का कहना है कि 10 रुपए टिकट में ना आम लोगों पर भार पड़ेगा और ना ही हमें नुकसान होगा। हमारे ऑटो फायनेंस पर चल रहे है जिनकी किस्त ही आठ से नौ हजार रुपए आती है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.