निषुल्क मल्टी स्पेषियलिटी चिकित्सा षिविर ५ को

( 14094 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 18 20:07


उदयपुर। जैन सोष्यल ग्रुप मेवाड, उदयपुर ओर्थोपेडिक सोसायटी व उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के संयुक्त तत्वावधान में ५ अगस्त रविवार को बॉन एण्ड जाइन्ट डे के अवसर पर चित्रकूटनगर सिथत मार्बल भवन में आयोजित किया जायेगा।
षिविर संयोजक हेमन्त गोखरू ने बताया कि षिविर में उदयपुर ओर्थोपेडिक सोसायटी के चिकित्सक रोगियों का उपचार करेंगे। षिविर में बीएमडी,बीएमआई तथा वाईब्रोथर्म मषीनों द्वारा जांचे की जायेगी। इसके अलावा षिविर में मूत्र रोग, गुर्दा रोग, न्यूरोलोजिस्ट,ह्दय रोग, स्त्री रोग, कैंसर, चर्म रोग, नेत्र,षिषु,चेस्ट,दंत रोग,ईएनटी विषेशज्ञों एवं वरिश्ठ फिजिषियनों द्वारा रोगिय की जांच कर उचित परामर्ष दिया जायेगा।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. बी.एल.कुमार ने बताया कि षिविर में फिजियोथेरेपिस्ट की टीम एवं डायटिषियन द्वारा रोगियों को सेहत को चुस्त दुरूस्त रखने की सलाह दी जायेगी। जरूरत होने पर रोगी की खून की जांचे भी की जायेगी। सोसायटी सचिव डॉ. अनुराग तलेसरा ने बताया कि षिविर में रोगियों को आवष्यकता एवं उपलब्धता के अनुसार दवाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी।
जैन सोष्यल ग्रुप के अध्यक्ष अषोक जैन ने बताया कि षिविर में ओर्थोपेडिक सोसायटी के समस्त चिकित्सक के अलावा डॉ. एल.क.ेभटनागर, डॉ. एच.एल.खमेसरा, डॉ. एस.के.सामर, डॉ. ललित गुप्ता, डॉ. अमित खण्डेलवाल, डॉ. अनुराग जैन, डॉ. अनिष जुकरवाला, डॉ. अरविन्दरसिंह, डॉ. गौरव छाबडा, डॉ.अरूण सामर, डॉ.राजकुमारी सामर, डॉ. भानू वर्मा, डॉ. संजय मेहता, डॉ. मुकेष जावरिया, डॉ. कुरैष बम्बोरा अपनी सेवायें देंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.