साधकों ने किया योग गुरूओं का सम्‍मान

( 7255 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 18 09:07

साधकों ने किया योग गुरूओं का सम्‍मान
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर भर में पतंजलि के योग शिक्षकों को योग साधकों द्वारा श्रीफल, ओपरना, मेवाड़ी पगड़ी पहना कर आशीर्वाद लिया । पूजा नगर हिरण मगरी सेक्टर- 4 में चल रहे प्रात: कालीन योग शिविर में आज नियमित योग कक्षा में विगत कई वर्ष से नियमित योग सेवा कर रहे हैं । योग शिक्षक मदनलाल सिंघवी को सभी साधकों ने सम्मानित किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पतंजलि की जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल ने श्री सिंघवी के सेवा कार्य की सराहना करते हुए सभी को अवगत कराया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भी मदनलाल अपना अमूल्य सेवा देकर योगदान करते हैं। विगत कइ् वर्षो से लगातार योग कक्षा निस्वार्थ भाव से चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर में इसके अलावा भी परमानंद गार्डन शोभागपुरा, कुशल बाग गार्डन, तितरड़ी, मीरा नगर, विवेक पार्क, विद्या नगर पार्क, रामनगर भवाना, आदि स्‍थानों पर पतंजलि द्वारा संचालित योग कक्षाओं में भी आज गुरु वंदन साधक अभिनंदन कार्यक्रम के तहत योग गुरु का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य रुप से राधेश्याम जी, नरेशचंद्र पालीवाल, विनोद रेगर, सोनीकाजी, नेहा सालवी आदि प्रमुख है।
इस अवसर पर पतंजलि के संगठन प्रभारी गिरिराज पालीवाल ने जानकारी दी की शिघ्र ही संगठन के योग प्रचारक प्रकल्‍प द्वारा सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण, एडवांस ट्रेनिंग इन योगा का प्रशिक्षण भी शुरू किया जायेगा जिसमें नये सेवा भावी योग शिक्षक तैयार किये जायेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.