कम्प्यूटर एप्लीकेशन में इन्डक्शन कार्यक्रम का आयोजन

( 13459 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 18 18:07

पेसिफिक फेकल्टी ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में इन्डक्शन कार्यक्रम का आयोजन

कम्प्यूटर एप्लीकेशन में इन्डक्शन कार्यक्रम  का आयोजन
पेसिफिक फेकल्टी ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में बी.सी.ए. और एम.सी.ए. का इन्डक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का ७ाुभारम्भ माँ सरस्वती का दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर नये विद्यार्थियों का मोली, गुड और कुमकुम द्वारा स्वागत किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ दी गई तथा नये विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिये महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इंडोर गेंम्स का आयोजन किया । महाविद्यालय के प्राचार्य ड दिलेन्द्र हिरन द्वारा गुरू पूर्णिमा की महत्वता के बारे में बताया ओेर नये विद्यार्थियों को अपने भवि६य निर्माण के लिये ७ाुभकामनाऍ प्रे६ात की। प्राचार्य ने बताया कि आप सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये सजग रहे तो आपको कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पडेगा। संस्थान के रजिस्टार श्री शरद कोठारी ने बताया कि आपने जिस मकसद् के साथ महाविद्यालय में प्रवेश लिया है आपको उसमें सफलता प्राप्त करनी है और विद्यार्थियों के लिये कंप्यूटर विशेष रूप से उपयोगी है। कंप्यूटर पर विद्यार्थी ग्राफिक एवं डिजाइनिंग सीख सकते हैं। कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र् में कॅरियर व सफलता के बारे में बताया गया। प्रत्येक विद्यार्थी के लिये कंप्यूटर की शिक्षा जरूरी हो गयी है। महाविद्यालय के प्राचार्य दिलेन्द्र हिरन द्वारा नये विधार्थीयों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के प८चात सभी विद्याथियों के रिफरेशमेन्ट की व्यवस्था महाविद्यालय द्वारा की गई। इसमें महाविद्यालय के सभी अध्यापकगण वहॉ उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.