हैल्थ रैकिंग में कोटा जिला 5 वें पायदान पर

( 19680 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 18 06:07

हैल्थ रैकिंग में कोटा जिला 5 वें पायदान पर
डॉ.प्रभात कुमार सिंघल,/ ऑनलाइन सिस्टम ‘मिसाल’ से प्राप्त जून माह की जिला स्वास्थ्य रैंकिंग में हमारा कोटा जिला पांचवे पायदान पर रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जून माह में जिला स्वास्थ्य रैंकिंग में झंुझुनं जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं राजसमंद जिला दूसरे एवं सीकर जिले ने तीसरी रैंक हांसिल की है।
सीएमएचओ डॉ आरके लवानिया ने बताया कि ‘मिसाल’ डिस्ट्रक हैल्थ रैंकिंग सिस्टम के माध्यम से मातृ, नवजात, शिशु स्वास्थ्य सूचकांक, पूर्ण टीकाकरण कवरेज, मरीजों की संतुष्टि, संस्थागत प्रसवों का प्रतिशत, प्रसव पूर्व जांच का कवरेज, परिवार कल्याण कार्यक्रम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, टीबी सहित विभिन्न मापदण्डों पर जिले का स्कोर कार्ड तैयार किया जाता है।
उन्होंने बताया कि कोई भी जिला सर्वोत्तम स्थान पाने के लिए राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर दवाओं, जांच की उपलब्धता, चिकित्सक की उपस्थिति, अधिकारियों द्वारा की जाने वाली आनलाईन माॅनीटरिंग, मेडिकल मोबाईल यूनिट्स शिविरों, यथासमय रिपोर्टिंग, आदि मापदण्डों में सुधार कर अपनी दक्षता प्रदर्षित कर मिसाल स्थापित कर सकता है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन समेत निदेशक जनस्वास्थ्य डा. वीके माथुर, निदेशक एड्स डा. एसएस चैहान, अतिरिक्त निदेषक डाॅ.रवि माथुर ने जिलावार विभागीय कार्यक्रमो की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वीसी में प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, पीएमओ, बीसीएमओ, डीपीएम मौजूद थे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरूस्कृत
जिले में राष्ट्रीय परिवार कल्याण एवं आरसीएच कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने व सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिक व आशाओं को बुधवार को नयापुरा स्थित आईएमए हॉल में दोपहर दो बजे आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रोत्साहन पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ आरके लवानिया ने दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.