चैंपियन इंग्लैंड से भारतीय टीम का सामना

( 5879 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 14:07

द लंदन। आत्मविास से ओतप्रोत भारतीय टीम महिला हॉकी विश्व कप के पहले मैच में शनिवार को ओलंपिक चैंपियन और मेजबान इंग्लैंड से खेलेगी। भारतीय टीम ग्रुप बी में 26 जुलाई को आयरलैंड से और 29 जुलाई को दुनिया की सातवें नंबर की टीम अमेरिका से खेलेगी। भारतीय कप्तान रानी ने कहा, ‘‘दबाव हम पर नहीं, इंग्लैंड पर होगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपनी धरती पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन हमें भी खचाखच भरे मैदानों में खेलने की आदत है। हमने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्रुप चरण में उसे हराया था।’एफआईएच विश्व कप में भारत आखिरी बार 2010 में अज्रेटीना में खेला था। रानी ने उसमें सात गोल करके लोकप्रियता हासिल की थी। मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘‘अब फार्वड पंक्ति सिर्फ रानी पर निर्भर नहीं है। हमारे पास वंदना कटारिया जैसे युवा स्ट्राइकर हैं जो टीम के लिए कई बार गोल कर चुकी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास गुरजीत कौर जैसी ड्रैग फ्लिकर भी है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में से एक है।’टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले यहां पहुंच चुकी भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया और बेल्जियम से दो अभ्यास मैच भी खेले। रानी ने कहा, ‘‘हमारे दोनों अभ्यास मैच अच्छे रहे और अब इंग्लैंड के खिलाफ हम उस लय को कायम रखेंगे।’ भारतीय टीम विश्व कप में सातवीं बार खेलने उतरेगी । उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1974 के विश्व कप में चौथा स्थान रहा है। कारत ने तक छह बार विश्व कप में हिस्सा लिया है जिसमें उसने नौ मैच जीते हैं, 27 हारे हैं और तीन ड्रा खेले हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.