भारतीय फुटबाल टीम चीन से दोस्ताना मैच खेलेगी

( 9930 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 14:07

नई दिल्ली । भारतीय फुटबाल टीम 21 साल में पहली बार चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी। भारत 2019 एशिया कप की तैयारी के लिए अक्टूबर में यह दोस्ताना मुकाबला खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को सीनियर राष्ट्रीय टीम के इस मैच की पुष्टि की। भारत की 97वीं रैंकिंग वाली टीम 75वीं रैंकिंग वाली चीन से आठ से 16 अक्टूबर तक फीफा ¨वडो के तहत मैच खेलेगी। दोस्ताना मैच की तारीख बाद में तय की जायेगी लेकिन एआईएफएफ ने 13 अक्टूबर का प्रस्ताव रखा है। भारत और चीन अब तक 17 बार एक दूसरे से खेल चुके हैं जिनमें से आखिरी मैच 21 साल पहले 1997 में कोच्चि में नेहरू कप के दौरान खेला गया था। ये सभी मैच भारतीय सरजमीं पर खेले गए थे, पर पहली बार दोनों के बीच मुकाबला चीन में खेला जा रहा है। भारत की अंडर 16 राष्ट्रीय टीम ने हाल ही में चीन का दौरा करके चार देशों का आमंतण्रटूर्नामेंट खेला था। भारतीय टीम अभी तक चीन के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। पिछले 17 मैचों में से 12 चीन ने जीते जबकि पांच ड्रा रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.