ट्विटर पर राहुल झप्पी के बाद चुटकुलों की बाढ़

( 32088 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 13:07

ट्विटर पर राहुल झप्पी के बाद  चुटकुलों की बाढ़ नई दिल्ली । लोकसभा में अविास प्रस्ताव पर भाषण देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अचानक प्रधानमंत्री को गले लगाकर एकबारगी सभी को चकित कर दिया लेकिन इसके बाद ट्विटर पर चुटकुलों की बाढ़ सी आ गई और ‘‘पप्पू की झप्पी’और ‘‘ हगप्लोमेसी’ जैसे हैशटेग चलने लगे। कई लोगों ने एक बॉलीवुड फिल्म ‘‘मुन्नाभाई’ के किरदार को याद किया जो अपने विरोधियों को गले लगाकर जीत लेता था, यह किरदार साबित करता था कि गांधीवादी मूल्यों की आज भी प्रासंगिकता है। कांग्रेस अध्यक्ष के सदन में मोदी की ओर जाने और उन्हें गले लगाने का दृश्य टेलीविजन चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार दिखाया जाने लगा तो लोगों के जेहन में आया कि किस तरह प्रधानमंत्री खुद नेताओं के गले लगते हैं। ट्विटर के एक यूजर ने लिखा, जैसे नरेंद्र मोदी दूसरों को गले लगाते हैं उसी तरह राहुल ने भी किया। एक अन्य यूजर अंकुर सिंह ने ट्वीट किया , ‘‘और भी बेहूदा गले लगाना ‘‘हगप्लोमेसी’। एक यूजर ने लिखा ‘‘पप्पू बने मुन्ना भाई’। इस घटनाक्रम से मोदी के चकित होने के बहाने एक यूजर ने सहमति का मुद्दा उठाया और इसे अब तक का सबसे जोरजबरदस्ती से गले लगाना बताया। एक यूजर ने लिखा,संभवत : अब तक का सबसे जोरजबरदस्ती से गले लगाया जाना। सहमति का क्या श्रीमान गांधी। कई लोगों ने कहा कि राहुल गांधी प्रिया वारियर से सीख रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.