भारत ए को इंग्लैंड लायंस ने हराया

( 6223 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 13:07

वोरसेस्टर । भारत ए के बल्लेबाजों की विदेशी हालात में लाल गेंद के खिलाफ कमजोरी एक बार फिर उजागर हुई। जिससे इंग्लैंड लायंस ने एकमात्र अनौपचारिक टेस्ट के चौथे दिन बृहस्पतिवार को मेहमान टीम को 254 रन से हरा दिया। इंग्लैंड लायंस के 421 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 11 रन से की और अंतत : टीम दूसरी पारी में 44 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई। लायंस ने पहले पारी में 423 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ए की टीम पहली पारी में भी 66.5 ओवर में 197 रन ही बना सकी थी। भारत के लिए इस मैच का सकारात्मक प्रदर्शन अजिंक्या रहाणो और युवा ऋषभ पंत की बल्लेबाजी रही। ये दोनों इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से बर्मिघम में शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज से पूर्व विकेट पर अहम समय बिताने में सफल रहे। पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए पंत ने लगातार दूसरे अर्धशतक के साथ पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम प्रबंधन की अंतिम एकादश के चयन को लेकर परेशानी बढा दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.