यामागुची से पीवी सिंधु ने कम किया फासला

( 6154 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 12:07

नई दिल्ली । ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधु ने थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचने के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बृहस्पतिवार को जारी ताजा विश्व बैड¨मटन रैंकिंग में दूसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से अपने अंकों का फासला कम कर लिया है। सिंधु को थाईलैंड ओपन के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकूहारा से हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में पहुंचने की बदौलत सिंधु को 1380 अंक हासिल हुए हैं जिससे अब उनके 82034 अंक हो गए हैहं। सिंधु और यामागुची के बीच अब 1449 अंकों का फासला रह गया है। सिंधु का अपना तीसरा स्थान बना हुआ है। ताइपे की तेई जू ¨यग 96817 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर मजबूती से बनी हुई हैं। इंडोनेशिया ओपन के शुरुआती दौर में बाहर हो जाने वाली सायना नेहवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें नंबर पर खिसक गई हैं।पुरु ष रैंकिंग में किदाम्बी श्रीकांत अपने पांचवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि एचएस प्रणय तीन स्थान के सुधार के साथ 11वें नंबर पर आ गए हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.