सतर्क रहना होगा हमें : हरेंद्र

( 14617 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 18 12:07

सतर्क रहना होगा हमें  : हरेंद्र नई दिल्ली । भारतीय पुरु ष हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह का मानना है कि अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों में मौजूदा चैंपियन भारत अपनी शीर्ष रैंकिंग के कारण स्वर्ण पदक जीतने का प्रबल दावेदार होने के बावजूद चीजों को हल्के में नहीं ले सकता। दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत को पूल ए में कोरिया, जापान, श्रीलंका और हांगकांग के साथ रखा गया है जबकि पूल बी में मलयेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, थाईलैंड और मेजबान इंडोनेशिया को जगह मिली है।भारत अपने अभियान की शुरुआत 22 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ करेगा जबकि इसके बाद जापान (24 अगस्त), कोरिया (26 अगस्त) और श्रीलंका (28 अगस्त) से भिड़ेगा। कार्यक्रम की घोषणा के बाद हरेंद्र ने कहा, ‘‘हम मौजूदा चैंपियन हैं लेकिन हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। मैं इसे आसान ग्रुप नहीं कह सकता। हमें प्रत्येक टीम के खिलाफ बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि हम हांगकांग और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ नहीं खेले हैं।’उन्होंने कहा, ‘‘जापान एशिया में उभरती हुई टीम है और किसी भी टीम को हैरान करने में सक्षम हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.