राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु प्रि-काउंसलिंग के तहत हुए समझौते

( 15573 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 18 07:07

मोटर वाहन दुर्घटना न्यायालय में हुए २७ लाख ६५ हजार के राजीनामा तय

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु प्रि-काउंसलिंग के तहत हुए समझौते प्रतापगढ/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार आज न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष राजेन्द्र कुमार षर्मा, न्यायालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण की न्यायाधीष रेखा राठौड एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रम साँखला की सहभागिता में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा चिन्हित मामलों के निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें पीडत पक्षकारों को षीघ्र व सुलभ न्याय उपलब्ध करा घटना/दुर्घटना में घायल हुए पक्षकारों को क्षतिपूर्ति राषि पर वार्ता कर राषि तय की गई।
लोक अदालत में आज के आयोजन की महत्वपूर्ण कडी के रूप में बीमा कम्पनी दी ऑरियन्टल व युनाईटेड इण्डिया इंष्यारेंस कम्पनी लिमिटेड एवं बीमा कम्पनी अभिभाशक सिद्धार्थ मोदी व अधिवक्ता गजराज सिंह, षांतिलाल आंजना, अमित जैन, षरद चिप्पड इत्यादि ने भाग लिया।
दुर्घटना में आहत पक्षकारान एवं उनके परिवारजन को सस्ता षीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने की सकारात्मक सोच के साथ लोक अदालत में बडे ही आत्मीयता से एवं सहज भाव से बीमा कम्पनी प्रतिनिधि एवं पीडत पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कर कई मामलों म सुनवाई करते हुए कुल २७ लाख ६५ हजार रूपये के सहमति प्रस्ताव तय हुए।
आयोजित लोक अदालत में न्यायाधीष महोदया एवं प्राधिकण के पूर्णकालिक सचिव द्वारा उपस्थित पक्षकारगण एवं बीमा कम्पनी अधिवक्ता सिद्धार्थ मोदी, अधिवक्ता गजराज सिंह, षांतिलाल आंजना, अमित जैन, षरद चिप्पड आदि का आभार व्यक्त किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.