हारमोन एवं मधुमेह पर राज्य स्तरीय दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स आज से

( 16360 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 18 05:07

उदयपुर। एमएमएम एन्डोक्राईन ट्रस्ट द्वारा होटल रमाडा में हारमोन एवं मधुमेह पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से मेडिकल संस्थानों से विषय विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे। इस सेमिनार मंे हारमोन एवं मधुमेह हो रहे नवीन शोध एवं ईलाज को व्यावहारिक बनाकर फिजिशियन चिकित्सकों को उसके आधुनिक उपचार पर जानकारी देने के साथ ही उस पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. डी.सी.शर्मा ने बताया कि इस सेमिनार में कुल 14 सेशन होंगे जिसमें 32 पत्रवाचन होंगे। सेमिनार में देश के शीर्ष मेडिकल संस्थानों एम्स दिल्ली, पीजीआई चण्डीगढ़,सीएमसी वेल्लोर, केईएम मुबंई, बेंगलोर, कलकत्ता, पूणे,रोहतक आदि स्थानों से विषय विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे।

उन्होेंने बताया कि इसमें राज्य के सभी एन्डोक्राइनोलोजिस्ट भाग ले रहे है। सेमिनार में मधुमेह, थायराईड,पिक्यूटरी,प्रजनन हारमोन्स,मोटापा,चिकनापन आदि विषयेां पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर पीजीआई चण्डीगड़ से डॉ. अनिल भसंाली,केईएम से डॉ. नलिनी शाह, वेल्लोर से डॉ. निहाल थोमन, पूणे से डॉ. उन्नीकृष्णन,रोहतक से डॉ. राजेश राजपूत, बेंगलोर से डॉ. माला धर्मलिगंलम,डॉ.मुखर्जी, एम्स से डॉ. राजेश खडगावत आदि अनेक चिकित्सक भाग लेकर हारमोन्स एवं मधुमेह के ईलाज मंे हो रहे आधुनिक बदलावों पर जानकारी देंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.