रोहित के शतक और कुलदीप के छक्के से भारत जीता

( 5757 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 16:07

नॉटिंघम । युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (25 रन पर छह विकेट) की चौथी सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाजी और रोहित शर्मा के नाबाद शतक (114 गेंदों पर 137 रन) की मदद से भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में आठ विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले खेलने के लिए कहा। इंग्लैंड को भारत ने 49.5 ओवर में 268 रन पर निपटा दिया। जवाब में भारत ने 40.1 ओवर में दो विकेट पर 269 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा वनडे 14 जुलाई को लार्डस में खेला जाएगा।भारत के लिए जवाबी पारी में रोहित शर्मा ने अपना 18वां शतक जमाया। उन्होंने नाबाद 137 रन के लिए 114 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाये और पांच छक्के भी उड़ाये। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों पर सात चौके की सहायता से 75 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन जोड़े। इसके अलावा शिखर धवन ने भी 40 रन बनाये।इससे पहले 23 साल के कुलदीप ने 10 ओवर में मात्र 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किये जो भारतीय वनडे इतिहास का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके साथ ही कुलदीप वनडे में छह विकेट हासिल करने वाले भारत के नौंवें गेंदबाज भी बन गए हैं। इससे पहले कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर चार विकेट था। कुलदीप ने इस दौरे की शुरुआत में पहले ट्वंटी 20 मैच में 24 रन पर पांच विकेट भी हासिल किये थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.