बड़वानी की महिलाओं से मोदी ने की र्चचा

( 6792 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 16:07

बड़वानी की महिलाओं से मोदी ने की  र्चचा बड़वानी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण आजीविका मिशन और अन्य सरकारी योजनाओं की सहायता से सफलता की गाथा लिखने वाली बड़वानी जिले की तीन महिलाओं समेत विभिन्न राज्यों की महिलाओं से सीधे र्चचा की।प्रधानमंत्री से होने वाली इस सीधी र्चचा के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र बड़वानी में विशेष व्यवस्था की गई थी। इस र्चचा में बड़वानी जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से सफलता के झंडे फहराने वाली सनगांव की सुधा बघेल, भातकी की बैंक सखी रेखा गिरासे और अपने ग्राम में ब्यूटी पार्लर संचालन कर अपने परिवार को आश्रय देने वाली सुश्री वंदना कुशवाह शामिल रहीं। बड़वानी के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के माध्यम से पीएम से होने वाली इस र्चचा में सागर जिले की रेवती चौबे और मंडला की बिरजो कुमरे ने भी हिस्सा लिया और अपनी सफलता की कहानी पीएम के समक्ष बयां की। सुश्री बघेल ने बताया कि आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद उन्होंने समूह बनाकर नैपकिन बनाने एवं विक्रय का कार्य किया। इसके साथ ही अन्य गतिविधियां भी संचालित कीं, जिसके कारण आज ग्राम की 112 महिलाओं की आय पृथक-पृथक लगभग 10 हजार रपए महीना हो गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.