युवक की मौत के बाद कुपवाड़ा में प्रतिबंध

( 5405 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 16:07

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार की रात प्रदर्शनकारियों और पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सेना को गोलियां चलानी पड़ी जिसमें एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद बृहस्पतिवार को जिले के अधिकांश हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया गया। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना को गश्ती दल पर पथराव कर रहे 40-50 लोगों की भीड़ से बचने के लिए आत्मरक्षार्थ गोलियां चलानी पड़ी। पथराव में सेना के पांच जवान घायल हो गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि जिला प्रशासन ने किसी प्रकार के झड़प को रोकने के लिए सुबह उत्तरी कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में आरपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया है।चोहगाम, चौकीबाल और कुपवाड़ा शहर जैसे इलाकों में स्थिति बिल्कुल अलग है। इन क्षेत्रों में कर्फ्यू के कारण अतिरिक्त सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है तथा लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोग भी वापस भेजा जा रहा है।युवक की मौत के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द करने के भी आदेश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात कुपवाड़ा के बनपोरा, चोहगाम गांव के पास कुछ प्रदर्शनकारियों ने सेना के गश्ती दल पर पथराव किया। इसपर सेना के जवानों ने गोलियां चलायीं जिसमें दुकानदार खालिद गफ्फार मलिक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत कुपवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां दुकानदार को मृत घोषित कर दिया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.