नव निर्वाचित छात्र परिषद ने ली शपथ

( 13541 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 10:07

एमएमपीएस ने मनाया स्थापना दिवस

नव निर्वाचित छात्र परिषद ने ली शपथ उदयपुर। यहां सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल का ४४वाँ स्थापना दिवस गुरूवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि कर्नल बसंत बल्लेवार, कमान्डिग ऑफिसर, २ रीमाउण्ट वेटरनरी कार्पस एन.सी.सी. ने विद्यालय के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विद्यार्थिंयों ने नृत्य एवं ऑकेस्ट्रा द्वारा भारत-पाश्चात्य मिश्रित संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। तत्पश्चात् विद्यालय की छात्र परिषद को शपथ दिलवायी गयी जिसमें विद्यालय की छात्रा प्रमुख रोशनी सिंघवी, छात्र प्रमुख आदित्य श्रीमाली एवं मुख्य मार्शल हार्दीक कुमावत को निर्वाचित किया गया।
छात्र परिषद के अन्य निर्वाचनों में उप छात्रा प्रमुख सौम्या व्यास, उप छात्र प्रमुख गर्वित भट्ट, उप मुख्य मार्शल मुमुक्षा पालीवाल, चारों सदनों के कप्तान जिसमें गांधी सदन के पद्मीनी राठौड, प्रताप सदन की इशीता जैन एवं रमन सदन की रीदम पालीवाल एवं टैगोर सदन की युक्ता पालीवाल रहे, क्लब अध्यक्ष तथा विद्यार्थी प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों को भी प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलवायी गई।
मुख्य अतिथि कर्नल बसंत बल्लेवार ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्रहित सर्वोंपरि रखन का आव्हान किया तथा अनुशासन, स्वच्छता, विद्याध्ययन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतू अपने जन्मदिवस पर एक पेड लगाने को प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य संजय दत्ता अपने विचार रखते हुए सभी निर्वाचित विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारी निर्वाहन करने की सीख दी तथा चुनौतियों को स्वीकार कर समाज में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि को प्राचार्य ने स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.