रिश्वतखोर शराबी बाबू शराब पीते कमरे में कैद

( 4456 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 10:07

के.डी. अब्बासी

कोटा | बूंदी जिले के तालेड़ा तहसील में एक शराबी ओर रिश्वतखोर बाबू की शराब पीते तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। जिसके बाद शराबी बाबू पत्रकार से माफ़ी मांगता नजर आया। एक पीड़ित व्यक्ति की वह जमीन की नकल निकालने के बदले में रिश्वित की मांग कर रहा था जिस पर एक पत्रकार उसके दफ्तर पहुंचा तो वँहा शराबी बाबू दिन दहाडे अपने कार्यालय में शराब पी रहा है वो भी उस समय जब ऑफिस का समय होता है। दरअसल एक पीड़ित सुरेन्द्र कुमार तहसील में एक जमीन की नकल लेने के लिए गया था। पीड़ित का कहना है की बल्लोप में उसका किसी व्यक्ति से एक जमीन का सौदा हुआ था। जिसमें पीड़ित ने करीब 10 लाख रूपए उस व्यक्ति को भी दे दिये थे। ऐसे में जब पीड़ित जमीन की रजिस्ट्री कराने गया तो अन्य पक्ष ने जमीन की रजिस्ट्री कराने पर एतराज जताया ओर कोर्ट से स्टे ले लिया। साथ ही एसडीओ ने मामले की सुनवाई के लिए 25 तारिख दी लेकिन इसके पहले ही एसडीओ ने दूसरी पार्टी के पक्ष में फैसला सुना दिया ओर जब पूरे मामले की नकल लेने के लिए पीड़ित पक्ष तहसील कार्यालय पहुंचा तो वहां मौजुद बाबू ब्रजराज सिंह ने नकल देने के नाम पर 4 हजार की रिश्वत मांगी। जिसके बाद मौके पर ही पीड़ित ने 500 रूपए दे दिए जिसको रिश्वतखोर बाबू ने पास ही खडे एक लडके को उठाने के लिए कहा। वहीं कुछ देर बाद जब मीडिया को इसकी भनक लगी तो वहां पहंुचने पर देखा की कार्यालय में मौजुद बाबू शराब पी रहा है। जिसकी पूरी तस्वीर कैमरे मंे कैद हो गई जिसमें बाबू ने टेबल की नीचे शराब से भरा गिलास रखा था साथ ही डस्टबीन में शराब की बोतल भी मिली जिसको शराबी बाबू ने अपनी जेब में रख ली। सवाल ये उठता है की ऐसे में भ्रष्टाचार ओर शराब कर्मचारियों ओर अधिकारियों पर आखिरकार कब कार्रवाही होगी। वहीं शराबी बाबू का कारनामे की सूचना कुछ ही पल में पूरे तहसील में फैल गई। जिसके बाद शराबी बाबू वहां मौजुद मीडियाकर्मी के सामने हाथ जोडता दिखाई दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.