नर्सिंग कौंसिल शीघ्र शुरू करेगी आयुर्वेद नर्सेज के रजिस्ट्रेशन का कार्य

( 3758 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 10:07

उदयपुर| राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग कौंसिल आयुर्वेद नर्सिंग कर्मियों एवं नर्सिंग सेवा में आने वाले नर्सिंग प्रशिक्षितों के रजिस्ट्रेशन का कार्य शीघ्र शुरू करेगी। वहीं नर्सिंग क्षेत्र में क्वालिटी एज्युकेशन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
कौंसिल के सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि कौंसिल में निर्धारित नियमों के आधार पर शीघ्र ही पंजीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। कौंसिल द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों के न्यूनतम मानक तय किए जाएंगे तथा नर्सिंग शिक्षा के पाठ्यक्रम शिक्षकों की योग्यता, नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स एवं बीएससी नर्सिंग के अलावा नर्सिंग के नवीन पाठ्यक्रमों में आयुष नर्सिंग के स्नातक व स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमों की योजना, अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता, परीक्षाओं का आयोजन आदि के प्रयास किए जाएंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.