मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियन्त्रण रिव्यू बैठक

( 8728 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 10:07

उदयपुर| मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु जोनल लेवल की रिव्यू बैठक शुक्रवार, 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे से स्वास्थ्य भवन बड़ी में आयोजित होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान के अतिरिक्त निदेशक (ग्रा.स्वा.) की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जोन उदयपुर के संयुक्त निदेशक, उप निदेशक सहित उदयपुर सम्भाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.), एपिडमियोलाजिस्ट, वीबीडी कन्सल्टेण्ट, नोडल आॅफिसर, रेफरल लेब सहित चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे।
बैठक में मुख्यतः मौसमी बीमारियों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ ही मौसमीं बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु विस्तृत चर्चा की जावेगी। उदयपुर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रेपिड रेस्पाॅन्स टीमें, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, खण्ड स्तर पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना, प्रचार -प्रसार आदि पर भी चर्चा होगा। वहीं मलेरिया क्रश कार्यक्रम, नोटिफियेबल डिजिज, जल शुद्धिकरण, जल नमूने, ब्लिचिंग पाउडर की उपलब्धता, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, अवधिपार पंजीकरण, खाद्य अनुज्ञापत्र आदि के लिये आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जाएंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.