पन्द्रह सूत्री एवं 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

( 2038 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 18 09:07

नये प्रवेश सत्र में अल्पसंख्यक बालक-बालिकाओं का नामांकन बढाये- अतिरिक्त जिला कलक्टर

जयपुर । माननीय प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री हरिसिंह मीना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बिन्दूवार चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बैठक तक लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करे। बैठक में एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य वाले क्षेत्रों मे उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति एवं तैनाती, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति तथा तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन, अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर की दशा में सुधार करना, अल्पसंख्यक समुदायों वाली बस्तियों की स्थिति में सुधार आदि बिन्दूओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
श्री मीना ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नये शिक्षा सत्र में अल्पसंख्यक बालक-बालिकाओं का नामांकन बढ़ाया जाये तथा बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री एमसी मीना, जेडीए आयुक्त श्री अयूब खान, डीसीपी (पूर्व) श्री राजपाल गोदारा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) श्री ओम प्रकाश गुप्ता के अलावा उद्योग, चिकित्सा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.