निशुल्क नेत्र शिविर 20 को

( 13689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 14:07

डूंगरपुर | जागरण जनसेवा मंडल वागदरी की ओर से संचालित आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय महाराणा प्रताप परिसर वागदरी में 20 जुलाई को निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित होगा। प्रकल्प प्रभारी हरिशचंद्र परमार ने बताया कि शिविर में नैत्र रोगियों की आंखों की सभी प्रकार की जांच का उपचार किया जाएगा। रोगियों को एक सहायक नेत्र चिकित्सा के लिए लाना अनिवार्य होगा। साथ में पहचान पत्र की फोटो कॉपी भी लानी होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.