कोर्ट के आदेश पर भी नहीं करवाई ज्वाइनिंग

( 9277 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 14:07

भीलवाड़ा | शिक्षा विभाग में चल रहे तबादलों के दौर में अधिकारियों की मनमर्जी व तानाशाही के चलते कई शिक्षक न्याय के लिए विभाग के चक्कर काटने पर मजबूर है। विभाग में परिवेदना देने के बाद भी जब न्याय नहीं मिला तो एक विधवा शिक्षिका ने कोर्ट की शरण ली। जहां से शिक्षिका को राहत देते हुए मूल स्थान पर रहने का स्टे आदेश जारी हुआ। अब अधिकारी न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी शिक्षिका को स्कूल से डीईओ के बीच चक्कर कटवा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने 8 जून को तबादला सूची जारी की। जिसमें क्रम संख्या 20 पर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय हुरड़ा से शिक्षिका शकुंतला वैष्णव का तबादला बालिका माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कर दिया। वहीं बोरखेड़ा से उषा शर्मा का स्वैच्छिक स्थानांतरण बालिका हुरड़ा कर दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.