अब फेस टॉवेल के बजाय मिलेंगे नैपकिन

( 2553 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 14:07

बाड़मेर | ट्रेन के एसी कोच के यात्रियों को अब फेस टॉवेल की जगह अब सस्ते, छोटे और एक बार इस्तेमाल योग्य नैपकिन दिए जाएंगे। इससे न केवल खर्च में कमी आएगी। यात्रियों की शिकायत नहीं रहेगी कि धुला हुआ फेस टॉवेल नहीं दिया। रेलवे यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में पहले रेलवे बोर्ड ने एसी डिब्बों में यात्रा करने वालों को नायलॉन के कंबल उपलब्ध कराने का सभी जोनों को आदेश दिया था। अब कॉटन के बिना बुनाई वाले फेस टॉवल देने को कहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.