हॉकी टीम टॉप्स में शामिल भारतीय पुरुष

( 5727 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 18 12:07

नई दिल्ली । खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक विभाग (एमओसी) ने मानदंडों से हटकर बृहस्पतिवार को पूरी भारतीय पुरु ष हॉकी टीम को लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) में शामिल करके उसे चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक जीतने का पुरस्कार दिया। विभिन्न खेलों के खिलाड़ी टॉप्स में व्यक्तिगत तौर पर शामिल किए जाते रहे हैं लेकिन यह पहला अवसर है जबकि पूरी टीम को वित्तीय सहायता पाने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल किया गया। इसके बाद पुरु ष हॉकी टीम के 18 सदस्यों में से प्रत्येक को 50,000 रपए का मासिक भत्ता मिलेगा। नए कोच हरेंद्र सिंह की देखरेख में भारतीय हॉकी टीम ब्रेडा में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आस्ट्रेलिया से पेनल्टी शूट आउट में हार गई थी। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की विज्ञप्ति के अनुसार महिला हॉकी टीम को विश्व कप और फिर एशियाई खेलों में प्रदर्शन की समीक्षा किए जाने के बाद टॉप्स में शामिल किया जा सकता है। मंत्रालय ने जो अन्य महत्वपूर्ण फैसले किए उनमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के अभ्यास के लिए 6.62 लाख रपए का मंजूरी देना भी शामिल है। बजरंग पूनिया और सुमित को भी अभ्यास और तुर्की में टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 3.22 लाख रपए मंजूर किए गए। मुक्केबाज सरजूबाला देवी को एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने पर टॉप्स में बनाए रखने का फैसला भी किया गया। अन्य खेलों में जिम्नास्टिक को कुल 21.76 लाख रपए का अनुदान दिया गया। इसमें प्रणति नायक के उज्बेकिस्तान में अभ्यास कार्यक्रम में लिए मंजूर की गई 7.76 लाख रपए की धनराशि भी शामिल है। अन्य 14 लाख रपए 32 दिवसीय कार्यक्रम के लिए जारी किए गए जिनमें आशी कुमार और अरूणा रेड्डी के लिए बेल्जियम में अभ्यास शिविर भी शामिल है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.