नडाल से भिड़ेंगे पोत्रो

( 5480 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 18 16:07

लंदन । दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मंगलवार को इटली की कैमिला जियार्जी को हराकर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि अनुभवी एंजेलिक कर्बर भी अंतिम चार में प्रवेश करने में सफल रही। येलेना ओस्टापेंको सेमीफाइनल में पहुंचने वाली लातविया की पहली खिलाड़ी बनी जबकि जर्मनी की 36 साल की जूलिया जाज्रेस भी अंतिम चार में पहुंची।इस बीच पुरुष वर्ग में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने भी जाइल्स सिमोन के खिलाफ दो दिन तक चला मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना अब रफेल नडाल से होगा। सात बार की चैंपियन सेरेना ने पहला सेट गंवाने के बाद कैमिला को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर 11वीं बार आल इंग्लैंड में सेमीफाइनल का सफर तय किया। सेरेना पर क्वार्टर फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था जब दुनिया की 52वें नंबर की खिलाड़ी कैमिला इस साल विम्बडलन में इस अमेरिकी खिलाड़ी से सेट जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी। फाइनल में जगह बनाने के लिए अब सेरेना का सामना जर्मनी की जूलिया से होगा जिनके खिलाफ उन्होंने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.