एशियाई खेलों में मौका मिल सकता है भारतीय हैंडबाल टीम को

( 7860 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 18 14:07

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम में पुरु ष हैंडबाल के खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है लेकिन एशियाई हैंडबाल महासंघ के बयान के बाद टीम के लिए उम्मीदें जगी हैं। एशियाई हैंडबाल महासंघ ने कहा कि टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों में भारत सातवें स्थान पर है जो आईओए के चयन मानकों पर खरा उतरता है। आईओए ने पांच जुलाई को 524 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की थी जिसमें पुरु ष हैंडबाल टीम का न होना आश्र्चयजनक था। आईओए ने कहा था कि खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। एकल में शीर्ष छह स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है जबकि टीम स्पर्धा के लिए रैंकिंग में आठवें स्थान तक रहीं टीम का चयन हुआ है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.