गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक 7 अगस्त तक बढ़ी

( 4262 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 18 13:07

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंरम की एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक सात अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने चिदंबरम को जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होने का निर्देश दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फैसले का विरोध किया। ईडी ने कहा कि पूर्व वित्तमंत्री व उनके बेटे ने अपने जवाब में टालमटोल किया और अगर उन्हें जमानत दी गई तो ईडी सच्चाई का पता लगाने में सक्षम नहीं हो पाएगा। ईडी ने निवेदन किया कि वह बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जांच कर रहा है, जिसमें एयरसेल-मैक्सिस सौदे के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा मंजूरी दी गई थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.