राज्य का प्रथम तीन दिवसीय ओरकिड फेस्टिवल उदयपुर में 27 से

( 8122 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 18 11:07

उदयपुर| राज्य में प्रथम बार 3 दिवसीय ओरकिड फेस्टिल का आयोजन वन विभाग द्वारा सज्जनगढ़ बायोलाॅजिकल पार्क के पार्किंग स्थल में 27 से 29 जुलाई तक किया जाना प्रस्तावित है।
मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर ने बताया कि इस फेस्टिवल के दौरान दक्षिणी राजस्थान में पाये जाने वाले लगभग 18 प्रजातियों के ओरकिड का प्रदर्शन किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। आमजन में राजस्थान को लेकर जो मरूप्रदेश की अवधारणा है उन्हे यह जानकर आश्चर्य होगा कि प्रदेश में विभिन्न प्रजातियों के ओरकिड्स मौजूद है जो दक्षिणी एवं उत्तर-पूर्वी राज्यों में देखने को मिलतेे हंै। राजस्थान में ओरकिड मुख्यतः फुलवारी की नाल अभयारण्य, सीतामाता तथा माउण्टआबू अभयारण्य में प्रमुखता से पाये जाते हंै एवं इन ओरकिड मेंवर्षा ऋतु के दौरान हीं सुन्दरफूल देखने को मिलते है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.