विश्व जनसंख्या दिवस पर होगें विविध आयोजन

( 7037 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 18 11:07

उदयपुर| विश्व जनंसख्या दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार 11 जुलाई को जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत जनसंख्या नियंत्रण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ संजीव टांक ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में बीएन महाविद्यालय के कुम्भा सभागार में प्रातः 11 बजे से जिले की सभी महिला स्वास्थ्य दर्शिकाओं (एलएचवी) को अंतरा राज साॅफ्टवेयर व जिला स्तर स्कोर कार्ड रैंकिग पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिले में 27 जून से चले मोबिलाइजेशन पखवाडे़ में आशा, आंगनवाड़ी एवं एएनएम द्वारा जिन योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर परिवार नियोजन का लाभ लेने के लिये पे्ररित किया गया, उन योग्य दम्पतियों को चिकित्सा संस्थानों पर पुरूष/महिला नसबंदी, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, आईयूसीडी, प्रसव उपरान्त आईयूसीडी की सेवाएं प्रदान की जायेगी।
श्रेष्ठ कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये राजकीय सामान्य चिकित्सालय सलूम्बर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीण्डर एवं ग्राम पंचायत काया, धार, समीजा, महाद, बदराणा, ईसरवास, आंजनी, खरताण, पीपली अ, नान्दवेल, भोमटावाडा एवं श्रीमती फुली पटेल प्रसाविका ईसरवास तथा श्रीमती निर्मला जैन प्रसाविका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाई को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वालो को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.