उप्र की कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

( 4776 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 15:07

नई दिल्ली । कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में कुख्यात माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या करने पर हैरानी जताई और राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा के एक विधायक की हत्या के इस आरोपी को अति सुरक्षित जेल में रखा जाता है और कोई अपराधी कड़ी सुरक्षा वाली जेल के भीतर रिवाल्वर लेकर जाता है और उसकी हत्या कर देता है। उन्होंने इसे कानून व्यवस्था की बड़ी चूक बताते हुए आश्र्चय जताया कि एक अपराधी जेल में बंद दूसरे अपराधी की हत्या के लिए रिवाल्वर लेकर जेल परिसर के भीतर पहुंच जाता है, लेकिन उसकी रिवाल्वर तलाशी के दौरान जेल प्रशासन की पकड़ में नहीं आती है। मुन्ना बजरंगी 13 साल पहले हुई भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में सजा भुगत रहा था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.