लोकप्रिय हो रहे इक्विटी फंड

( 5010 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 14:07

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में निवेशकों में काफी लोकप्रिय रहे हैं। पहली तिमाही में शेयर बाजारों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड (इक्विटी फंड) में राशि का प्रवाह सालाना आधार पर 15 फीसद बढ़कर 33,000 करोड़ रपए रहा है। इसकी प्रमुख वजह खुदरा निवेशकों विशेषकर छोटे शहरों से निवेशकों की भागीदारी बढना है।म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल अप्रैल - जून की अवधि में इक्विटी फंड में 28,332 करोड़ रपए का निवेश हुआ था। इक्विटी फंड में शेयर बाजारों से जुड़ी बचत योजनाएं (ईएलएसएस) और आर्बिट्रेज फंड में किया गया निवेश शामिल होता है।एएमएफआई के मुख्य कार्यकारी एन. एस. वेंकटेश ने कहा, ‘‘सेबी के मार्गदर्शन में उनके संगठन के ‘‘म्यूचुअल फंड है सही’ जागरुकता अभियान ने संभावित निवेशकों के बीच रुचि पैदा की है। अब वह म्यूचुअल फंड में निवेश को एक तरजीही विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.