माडलों के दाम 10,000 से 35,000 रपए तक बढ़ेंगे

( 4275 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 14:07

होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने उत्पादन लागत में वृद्धि की वजह से अगस्त से अपने विभिन्न माडल की कीमतों में 35,000 रपए तक की बढोतरी की घोषणा की है। कंपनी की योजना अपनी कारों के दाम 10,000 रपए से 35,000 रपए तक बढ़ाने की है। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं विपणन राजेश गोयल ने कहा, ‘‘उत्पादन लागत पर बढ़ते दबाव और पिछले कुछ माह के दौरान सीमाशुल्क वृद्धि और ऊंची ढुलाई दरों की वजह से हमें अपनी कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। यह मूल्यवृद्धि एक अगस्त से लागू होगी।’गोयल ने कहा कि हाल में पेश नई अमेज के शुरुआती मूल्य में अगस्त से संशोधन किया जाएगा। एचसीआईएल हैचबैक ब्रियो से लेकर अकॉर्ड हाइब्रिड बेचती है। ब्रियो की दिल्ली शोरूम में कीमत 4.73 लाख रपए और अकॉर्ड हाइब्रिड की 43.21 लाख रपए है। अप्रैल में लग्जरी कार कंपनियों आडी , जेएलआर और मर्सिडीज बेंज ने सीमा शुल्क वृद्धि की वजह से अपनी कारों के दाम एक से 10 लाख रपए तक बढ़ाए थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.