पारम्परिक रथ की शोभायात्रा कल

( 16491 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 18 12:07

जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए घर-घर पीले चावल देकर निमन्त्रण

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को विशाल बनाने के लिए समिति के सदस्यो द्वारा जगदीश मन्दिर के आस-पास की गलियों व मोहल्लों में रथयात्रा में आने का निमन्त्रण घर-घर पीले चावल देकर न्योता दिया जा रहा है।
शहर व सम्भाग के प्रमुख व्यक्तियों राजनैतिक दलों के प्रमुख सदस्यों व गणमान्यों व्यक्तियों को रथयात्रा में आने के लिए निमन्त्रण हेतु निमन्त्रण पत्रिका का विमोचन जगदीश मन्दिर पर समिति के संरक्षक रमेश लालवानी के नेतृत्व में प्रमुख कार्यकर्ताओं में भाग लेकर निमन्त्रण पत्रिका वितरण शुरू कर दिया।
इस अवसर पर जगदीश चौक स्थित कार्यालय पर बैठक में आने वाले भक्तों से अपील की गई कि यात्रा में शामिल होने वाले भक्तगण से अपील की गई कि यात्रा में शामिल होने वाले भक्तगण अपने साथ महत्वपुर्ण जेवर, आभुषण, पर्स, मोबाइल अन्य किमती सामान साथ लेकर रथ यात्रा में नहीं चले।
कल दिनांक 10 जुलाई मंगलवार को समोर बाग से सायंकाल 4.00 बजें द्वाराकाधीश के महाराज व उदयपुर के पुर्व महाराणा व पुर्व सांसद श्री महेन्द्र सिंह जी मेवाड़ के सानिध्य में समोर बाग से एक भव्य शोभायात्रा निकालकर जगदीश मन्दिर मे 300 वर्षों पुर्व बना।
पारम्परिक रथ जो जिर्ण-शिर्ण हो चुका है उसकी जगह पर जगदीश मन्दिर के भक्त श्री हेमन्त भाई चौहान द्वारा उनकी माता-पिता की याद में सोने व चांदी व सी.पी सागवान से निर्मित रथ जिसकी लम्बाई 11 फीट, चौडाई 4 फीट, ऊँचाई 6 फीट का भव्य रथ लाखो रूपयों से निर्मित इस कलात्मक रथ को शोभायात्रा के रूप में समोर बाग से रंग निवास भटिटृयाणी चौहटट्ा जगदीश चौक पर पहुचेगा- मन्दिर में आरती के पश्चात् उक्त रथ को अतिथियों द्वारा मन्दिर में भेंट किया जायेगा। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ रहेगी।
घर-घर पीले चावल व घर-घर पताकाए वितरण के लिए राजकुमार सोनी, कैलास जीनगर, लाला वैष्णव, इकबाल अली, कैलाश सोनी, दिलीप वैष्णव, विष्णु कसारा , भगवत सिंह, दिलीप तम्बोली, मुरली कसारा, घनश्याम चावला, चुचु नागर, भेरूलाल सेठ, रवि माली , दिपक गौड, राजेश चावला आदि द्वारा रथ यात्रा के लिए प्रचार किया जा रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.