महिला ने जेठ-जेठानी पर लगाया आरोप

( 5194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jul, 18 13:07

सागवाड़ा| डाकण का उलाहना देकर प्रताडि़त करने का एक महिला ने इस्तगासा से शनिवार को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। जिसमें पादरा निवासी हुरज पत्नी नानुराम परमार ने अपने जेठ विरमल पुत्र मिठिया परमार और जेठानी विमला पत्नी विरमल परमार पर आरोप लगाया है।
महिला ने बताया कि 15 मई को सुबह करीब 11 बजे वह अपनी भैंसों को लेकर खेतों में जा रही थी कि तालाब की पाल पर सामने से आ रहे आरोपियों ने उसकी भैंसों को मारते हुए अन्यत्र भगा दिया। विरोध करने पर गुस्सा हो गए एवं डाकण कहकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। महिला के बेटे महेंद्र ने आकर बीच बचाव किया।
आरोपी उसके परिवार से द्वेष रखते हैं। पिछले करीब पांच सालों से डाकण कहकर प्रताडि़त कर आए दिन आत्महत्या के लिए उकसाते हैं। घटना को लेकर 16 मई को सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट देने के बाद 17 मई को पाड़वा चौकी में समाज के पंचों और चौकी प्रभारी ने मिलकर आपसी समझाईश कर समझौता कराया। फिर 20 मई को पुलिस थाने में बुलाने पर पहुंचे महिला के पति नानुराम से आरोपी कार्रवाई में हुए खर्च के तीन हजार रुपए देने की मांग करने लगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.