गंदगी पर फाईन लगाओं, बनाओं भारत शाईन

( 8281 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jul, 18 20:07

गंदगी पर लगे फाईन ने बनाया इन्दौर एवं दुबई को स्वच्छ

गंदगी पर फाईन लगाओं, बनाओं भारत शाईन
उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसायटी की सदस्याओं ने दुबई की यात्र कर पाया कि वहंा पर जरा सी गंदगी करने पर जुर्माना लगाया जाता है और इसी कारण वहंा की जनता अस्वच्छता करने से कतराती है।
यह कहा था कि सखी क्लब की संरक्षिका कविता मोदी का, जो गत दिनों क्लब की 20 सदस्याओं के साथ दुबई की यात्र पर गई थी। आज जगमंदिर में आयोजित बैठक में उक्त बातों को साझा किया। उन्हने बताया कि स्वच्छता में देश में इन्दौर सबसे आगे इसलिये है कि वहंा भी पिछले तीन वर्षोसे गंदगी करने पर जुर्माना लगाया जाता है। उन्हने कहा कि हमें विश्वजैसे भारत को सुन्दर बनाने के लिये गंदगी करने पर जनता पर जुर्माना लगाया जाना चाहिये ताकि जनता को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो सकें।
इस अवसर पर सचिव सुनीता मोदी,रेखा असावा,राजे८वरी सोनी मंजू सोनी,मधु खमेसरा,उषा कोठारी,माधवी चंदानी,शारदा जांगिड,सीमा चोर्डिया,लता सोनी,सारिका मोदी,रीना सलूजा,गुरमीत कौर सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.