चार नए योग रिकाॅर्ड दर्ज

( 14940 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 18 07:07

चेन्नई। आर्ट ऑफ लिविंग के चार छात्रों ने योग के नए रिकाॅर्ड बना कर शनिवार को अपने नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की।


आर्ट ऑफ लिविंग की मीडिया संयोजक राजलक्ष्मी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक संस्था के चार छात्रों ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि संस्था को इन छात्रों पर गर्व है।

इन छात्रों ने विश्व रिकॉर्ड धारी जयकुमार के नेतृत्व में पांच सप्ताह तक योग का प्रशिक्षण लिया। जयकुमार का नाम 13 मिनट में 108 सूर्य नमस्कार करने के कारण विश्व रिकॉर्ड में दर्ज है।

मास्टर हरिहरन का दो मिनट 15 सेकंड तक बकासन, मास्टर पलानीअप्पन का 25 मिनट चार सेकंड तक धनुरासन और मास्टर जयकृतिक का दो मिनट तीन सेकंड तक एक्रो योग और सुश्री रक्षणा राम्या का 48 मिनट पांच सेकंड तक वृक्षासन करने के लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.