दक्षिण-पश्चिमी हवा के साथ शाम को आए बादल

( 6168 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 18 16:07

बीकानेर | तीन दिन में हुई 40 एमएम बारिश का असर सिर्फ 48 घंटे की दक्षिण-पश्चिमी हवा ने खत्म कर दिया।
मंगलवार को 10 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली हवा के बाद सड़क पर धूल उड़ने लगी। अहसास ही नहीं हो रहा कि दो दिन पहले गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी भरा था। दिनभर आसमान साफ रहा। दोपहर में चिलचिलाती धूप निकली। आर्द्रता बढ़ी तो उमस ने भी पांव पसार लिए।
नागौरण तेज हवा के कारण बारिश की आस भी दूर-दूर तक नहीं दिखी, लेकिन शाम पांच बजे के बाद अचानक से बादल मंडराने लगे। फिर भी स्थिति ऐसी नहीं है कि बारिश हो सके। उमस और तेज धूप की वजह से मंगलवार को तापमान फिर से बढ़ने लगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.