आउट रीच शिविरों में 244 मरीजों का इलाज

( 36522 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 18 09:06

आउट रीच शिविरों में 244 मरीजों का इलाज कोटा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को शहर में दो जगहों पर आउट रीच निःशुल्क जांच एवं पमरार्श शिविरों का अयोजन हुआ। इनमें कुल 244 मरीजों का इलाज हुआ। यूपीएचसी नयागांव की ओर से श्रीनाथमपुरम सेक्टर सी में स्थित तेजाजी मंदिर पार्क में लगाए गए शिविर मंे 140 तथा छावनी यूपीएचसी की ओर से गोरधनपुरा स्थित बालाजी मंदिर सामुदायिक भवन में लगे शिविर में 104 मरीजों का उपचार हुआ। मरीजों को परामर्श के साथ दवाईयां भी फ्री बांटी गई। शिविरों में 18 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच और 26 मरीजों की लेब जांचे हुई। 12 मरीज स्कीन व 6 हाइपरटेंशन समेत अन्य बीमारियों के मरीजों को परामर्श दिया गया। एक बच्चे के टीका लगाया गया। शिविरों में डॉ रित्विका कौशिक, डॉ अभिनव सैमुअल सहित अन्य चिकित्सकों एवं नर्सिंग व पेरोडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी। इसके साथ पीएचएम हितेश झारवाल, सुशील मेहरा व अन्य स्टाफ ने सहायोग किया। मौके पर रोगियों को डंेगू, स्वाइन फ्लू से बचाव-उपचार व आवश्यक सावधानियां बरतने के बारे में भी बताया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.