हजारों घर आंगन में लगेगा 24th को तुलसी का पौधा

( 30896 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 18 20:06

नमो विचार मंच का पर्यावरण संतुलन के लिए ‘तुलसी मेरे आंगन की’ अभियान

हजारों घर आंगन में लगेगा 24th को तुलसी का पौधा उदयपुर आमजन को पर्यावरण और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से धार्मिक मान्यता के पौधे, पवित्रता के पर्याय, ईश्वरीयवास तुलसी को हर घर आंगन में लगाने के लिए नमो विचार मंच के ‘तुलसी मेरे आंगन की’ अभियान का रविवार को शुभारम्भ होगा। मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थल जगदीश मंदिर में प्रातः 8 बजे से अभियान की शुरुआत होगी। निर्जला एकादशी के पवित्र दिन 24 जून को उदयपुर के 11 हजार घरों में एक साथ एक समय तुलसी का पौधा स्थापित किया जायेगा। नमो विचार मंच के 2700 से अधिक कार्यकर्ता एक साथ लोगों के घर घर जाकर तुलसी मेरे आंगन की कार्यक्रम के तहत तुलसी का पौधा रौपेंगे। साथ ही प्रत्येक परिवार को सत्य, प्रेम, करुणा का संदेश देने वाले ग्रंथ भगवद् गीता का भी वितरण किया जायेगा। तुलसी मेरे आंगन की अभियान हिन्दुत्व, पौधारोपण, मेरा देश-मेरा उत्सव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पिता-पुत्री प्रेम और बच्चों में हिन्दू संस्कारों का अनूठा मिश्रण है। रतलिया ने बताया कि प्रथम बार एक साथ एक समय पर 11000 तुलसी के पौधे लगाने का यह आयोजन विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगा। और गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड में दर्ज होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.